पटना। देश की शीर्ष डायरेक्ट सेलिंग एफएमसीजी कंपनी एमवे इंडिया ने पांच नए तरह के फ्रेग्रेन्स लॉन्च कर अपने डियोडरेंट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।
कंपनी ने पुरुषों को लक्षित कर डायनामाइट ब्रांड के तहत तीन नए फ्रेग्रेन्स और स्त्रियों को लक्षित कर एटिट्यूड ब्रांड के तहत दो नए फ्रेग्रेन्स लॉन्च किए हैं । प्रत्येक की कीमत 260 रुपए है। सभी नए डायनामाइट और एटिट्यूड डियोडरेंट का त्वचा विज्ञान के लिहाज से परीक्षण किया गया है और इनकी खुशबू में एक ताजगी है ।
एमवे इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (उत्तर एवं पूर्व) जी.एस. चीमा ने कहा कि पिछले पांच साल में डियोडरेंट के क्षेत्र में जबर्दस्त वृद्धि हुई है । ग्राहकों की पसंद, जीवन शैली में बदलाव और खर्च करने योग्य आमदनी में बढ़त की वजह से इस उद्योग के अगले कुछ वर्षों में भी दो अंकों की मजबूत दर से बढ़ने का अनुमान है।
हमने वर्ष 2014 में दो फ्रेग्रेन्स लॉन्च किए थे और उपभोक्ताओं ने उन्हें अच्छी तरह से पसंद किया था। पांच नए वैरिएंट के साथ हम सकारात्मक वृद्धि का लक्ष्य बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों को और ज्यादा विकल्प दे रहे हैं। आगे चलकर हमारा उद्देश्य समय-समय पर इस रेंज मे नवीनता बनाए रखने का है।
पुरुषों के लिए नए डायनामाइट फ्रेग्रेन्स ‘फायर‘ ‘अर्थ‘ और ‘आइस‘ नाम से, जबकि स्त्रियों के लिए एटिट्यूड रेंज में ‘फैंटसी‘ और ‘एन्चैंट‘ नाम से उत्पाद लॉन्च किए गए हैं । जीवंत रंगों, डिजाइन और ग्राफिक्स के साथ शोभा बढ़ाने वाली अलग तरह की, नवीन और बोल्ड पैकेजिंग हर फ्रेग्रेन्स की प्रकृति को प्रदर्शित करती है।
पूरे देश में वितरकों के बीच नए रेंज के डियोडरेंट्स को बढ़ावा देने के लिए कंपनी प्रशिक्षण और अनुभव के लिये तमाम तरह की गतिविधियां शुरू करेगी। यह प्रशिक्षण एमवे के वितरकों के शिक्षण व मार्गदर्शन के लिये महत्वपूर्ण है ताकि वे उपभोक्ता को सही उत्पाद खरीदने के लिए सुझाव दे सके।