Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सलमान खान के साथ कौन डेट नहीं करना चाहता : एमी जैक्शन – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सलमान खान के साथ कौन डेट नहीं करना चाहता : एमी जैक्शन

सलमान खान के साथ कौन डेट नहीं करना चाहता : एमी जैक्शन

0
सलमान खान के साथ कौन डेट नहीं करना चाहता : एमी जैक्शन
Amy Jackson on salman khan : who wouldn't want to date him?
Amy Jackson on salman khan : who wouldn't want to date him?
Amy Jackson on salman khan : who wouldn’t want to date him?

मुंबई। अदाकारा एमी जैक्शन ने कहा है कि कोई भी लड़की सुपरस्टार सलमान खान के साथ डेट करना पसंद करेगी।

अदाकारा 50 वर्षीय अदाकार को ‘बड़ा दोस्त’ मानती हैं जिन्होंने उनमें काफी भरोसा पैदा किया है। खबरें आयी थी कि एमी के समर्थन के लिए सलमान फिल्म 2.0 के टीजर में अचानक ही शिरकत करने पहुंच गए।

सुल्तान के स्टार के साथ डेट करना पसंद करेंगी, यह पूछे जाने पर अदाकारा ने कहा कि सलमान खान के साथ कौन डेट करना नहीं चाहेगा? मैं पूरी तरह सिंगल हूं और मैं बहुत खुश हूं।

एमी के लिए फिटनेस के मामले में ‘2.0’ के सह अदाकार अक्षय कुमार प्रेरणास्रोत की तरह हैं और अभिनेत्रियों के बारे में उनका मानना है कि दीपिका पादुकोण की काया जबरदस्त है।

एमी ने एक स्वास्थ्य पत्रिका के लांच के दौरान यहां कहा कि मुझे लगता है कि अक्षय कुमार इंडस्ट्री में अपनी शुरूआत के बाद से ही उसको फिटनेस बनाए हुए हैं । ऐसा नहीं है कि वह अभिनेता बन गए और फिर अच्छा शरीर बनाया।

बॉलीवुड में उनका एक्शन सीक्वेंस लाजवाब है। ‘सिंह इज ब्लिंग’ में अक्षय के साथ काम कर चुकीं अदाकारा ने कहा कि वह उनके लिए बड़े प्रेरणास्रोत हैं।