Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एमी शूमर ने सेल्सपर्सन के लिए 2000 डॉलर का मैट्रेस खरीदा – Sabguru News
Home Entertainment एमी शूमर ने सेल्सपर्सन के लिए 2000 डॉलर का मैट्रेस खरीदा

एमी शूमर ने सेल्सपर्सन के लिए 2000 डॉलर का मैट्रेस खरीदा

0
एमी शूमर ने सेल्सपर्सन के लिए 2000 डॉलर का मैट्रेस खरीदा
Amy Schumer buys salespersons a $2000 mattresses
Amy Schumer buys salespersons a $2000 mattresses
Amy Schumer buys salespersons a $2000 mattresses

शिकागो। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री एमी शूमर ने एक रिटेलकर्मी के लिए 2,000 डॉलर का मैट्रेस खरीदा, क्योंकि उसने अभिनेत्री को वाशरूम का प्रयोग करने दिया था।

मैट्रेस कंपनी की क्लर्क सेगाइन लाजारे का कहना है कि एक महिला जॉगर को वाशरूम का प्रयोग करने देने के लिए उन्होंने दो बार भी नहीं सोचा।

अनजान महिला को की गई उनकी यह मदद काफी मूल्यवान रही, क्योंकि वह महिला शूमर थी, जिसे उस वक्त रिटेल सहयोगी नहीं पहचान पाई थी। शूमर ने उदारतापूर्वक क्लर्क के लिए 2,000 डॉलर का मैट्रेस खरीद दिया।

लाजारे ने कहा कि बाथरूम से निकलते ही उन्होंने मुझसे पूछा कि कि कौन सा मैट्रेस मुझे पसंद है। जब मैंने बताया तो उन्होंने कहा कि वो मेरे लिए इसे खरीदना चाहती हैं। मैं काफी स्तब्ध थी।

स्टोर की क्लर्क ने समझा कि यह कोई मजाक है, लेकिन शूमर बार-बार यह दोहराती रही कि उन्होंने उसे बाथरूम का प्रयोग करने दिया, इसके लिए वह शुक्रिया अदा करना चाहती है।

लाजारे ने कहा कि उन्होंने शूमर को फिल्मों और स्टैंडअप कॉमेडी में देखा है। लेकिन वह उन्हें तब तक नहीं पहचान पाईं, जब तक कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड पर उनका नाम नहीं देखा।