उज्जैन। सिंहस्थ महाकुंभ में आए श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े के उर्द्धबाहु तपस्वी महंत स्वामी भेलागिरी के पंडाल में गुजरात के बड़ोदा से बनकर आयी 121 फुट की अगरबत्ती सतत प्रज्वलित हो रही है।
अगरबत्ती महामण्डलेश्वर डॉ.शिवेन्द्रपुरी महाराज द्वारा विगत 10 अप्रैल को प्रज्जवलित की गई थी। तब से अब तक अगरबत्ती 35 फुट जल चुकी है। अगरबत्ती 41 दिन तक लगातार जलती रहेगी।
अगरबत्ती को बनाने में गौ-छान, गौ-मूत्र, गुग्गल, दही, मक्खन, दूध, चन्दन एवं खोपरे का उपयोग किया गया है। अगरबत्ती को विशेष रूप से बनाए गए ट्रॉले से उज्जैन लाया गया है।