Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आनंदपाल के गुर्गों ने गैस एजेंसी संचालक से मांगी 10 लाख की फिरौती - Sabguru News
Home Rajasthan Bhilwara आनंदपाल के गुर्गों ने गैस एजेंसी संचालक से मांगी 10 लाख की फिरौती

आनंदपाल के गुर्गों ने गैस एजेंसी संचालक से मांगी 10 लाख की फिरौती

0
आनंदपाल के गुर्गों ने गैस एजेंसी संचालक से मांगी 10 लाख की फिरौती
Ananda pal singh operatives stretched the revolver demanded Rs 10 lakh ransom by the gas agency director
Ananda pal singh operatives stretched the revolver demanded Rs 10 lakh ransom by the gas agency director
Ananda pal singh operatives stretched the revolver demanded Rs 10 lakh ransom by the gas agency director

भीलवाड़ा। राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात सरगना आनंदपाल के गुर्गो ने भीलवाड़ा जिले के करेड़ा कस्बे के एक गैस एजेंसी संचालक पर रिवॉल्वर तान दस लाख रुपए की फिरौती मांगी है।

दो दिन में फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से कस्बे के व्यापारी सकते में है। पूरा व्यापार मंडल थाने में एकत्र हो गया तथा पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार करेड़ा में भारत गैस एजेंसी के संचालक नरेंद्र मुणोत दोपहर में अपनी एजेंसी पर बैठे थे। दोपहर में एक लग्जरी कार उनकी एजेंसी के सामने आकर रूकी। कार में तीन गुर्गे सवार थे। जिसमें से दो जने उतरे और एजेंसी में घुस गए।

वहां मौजूद लोगों को बाहर जाने को कहा। जब उपभोक्ता बाहर चले गए तो दोनों में एक ने खुद को आनंदपाल के आदमी बताते हुए मुणोत पर रिवाल्वर तान दस लाख रुपए की फिरौती देने को कहा। दो दिन में फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

नरेंद्र मुणोत के अनुसार कार भीलवाड़ा की पासिंग नंबर की है। तथा आरोपियों को वो पहचान सकता है। इस वारदात से क्षेत्र के व्यापारी दहशत में आ गए हैं। शनिवार को जब उसने दूसरे व्यापारियों को घटना के बारे में बताया तो दूसरे व्यापारी भी सकते में आ गए। घटना के विरोध में कस्बे का व्यापार मंडल मामले की रिपोर्ट देने थाने में पहुंच गया।

थानाधिकारी सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तथा उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया गया है और इस मामले में आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है जगह जगह नाकाबंदी कर दबिश दी जा रही है।