गांधीनगर। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह से कहा है कि अगला विधानसभा चुनाव लड़ने की उनकी इच्छा नहीं है।
पटेल ने चार अक्टूबर को लिखे एक पत्र में चुनाव न लड़ने का कारण अपनी उम्र (75) बताया है। उन्होंने कहा है कि योग्य और जीतने वाले उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा जाए।
पटेल 2014 में गुजरात की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थीं। उन्होंने 2015 में स्थानीय निकाय चुनाव में हुई भाजपा की हार और पाटीदार आंदोलन की वजह से अगस्त, 2016 में इस्तीफा दे दिया था।
घटलोदिया निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली पटेल, 1987 में भाजपा में शामिल हुईं और 1990 के दशक के अंत में विधायक निर्वाचित हुईं।