Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नदी में गिरी सवारी बस, 10 की मौत, 30 घायल – Sabguru News
Home Andhra Pradesh नदी में गिरी सवारी बस, 10 की मौत, 30 घायल

नदी में गिरी सवारी बस, 10 की मौत, 30 घायल

0
नदी में गिरी सवारी बस, 10 की मौत, 30 घायल
Andhra Pradesh : 10 killed, 30 injured as bus falls into river in krishna district
Andhra Pradesh : 10 killed, 30 injured as bus falls into river in krishna district
Andhra Pradesh : 10 killed, 30 injured as bus falls into river in krishna district

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिला के मूलुपाडु गांव में एक एक सवारी बस के नदी में गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हादसे में तीस से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

घायलों को इलाज के लिए विजयवाड़ा और नंदीगाम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बतादें कि यह बस दिवाकर ट्रेवल्स की थी। यह बस एक नदी के कैनाल पर गुजर रही थी तब हादसा हुआ।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और राहत कार्य शुरू हो सका। शुरुआती जांच में पता चला कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ। फिलहाल दोनों ब्रिज के बीच गिरी बस को निकाला जा रहा है।