Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
धनकुबेर निकला आईएएस, 800 करोड से अधिक की संपत्ति जब्त - Sabguru News
Home Andhra Pradesh धनकुबेर निकला आईएएस, 800 करोड से अधिक की संपत्ति जब्त

धनकुबेर निकला आईएएस, 800 करोड से अधिक की संपत्ति जब्त

0
धनकुबेर निकला आईएएस, 800 करोड से अधिक की संपत्ति जब्त
andhra pradesh ias officer owns assets of 800 million in three states
andhra pradesh ias officer owns assets of 800 million in three states
andhra pradesh ias officer owns assets of 800 million in three states

हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के एसीबी की छापेमारी में एक ऐसा आईएएस अफसर हत्थे चढा है जिसकी संपत्ति सुनकर आप चौंक जाएंगे। छापे में जब्त यह संपत्ति अब तक 800 करोड के आंकडे को पार कर चुकी है। अभी कुछ लॉकर और खोले जाने है। तब इस काली कमाई का आंकडा और बढ जाएगा।

एसीबी ने गोदावरी में परिवहन विभाग के इस उपायुक्त को आय से अधिक संपत्ति मामले में अरेस्ट कर लिया गया है। बतादें कि छापे की कार्रवाई के लिए जब एसीबी की टीम आईएएस अधिकारी ए.मोहन के निवास पहुंची तो उन्होंने किसी को भीतर घुसने ही नहीं दिया। बाद में सुरक्षा बल के जवानों को बुलाया गया तब कहीं मोहन नरम पडे। छापे के दौरान उनके निवास से नकदी के अलावा भारी मात्रा में मात्रा में गहने, हीरे और चांदी सोने के बर्तन भी बरामद हुए।

andhra pradesh ias officer owns assets of 800 million in three states
andhra pradesh ias officer owns assets of 800 million in three states

ईस्ट गोदावरी में ट्रांसपोर्ट विभाग के उपायुक्त के पद तैनात इस इस अफसर पर एसीबी लंबे समय से निगाह रखे हुए थी। इस अधिकारी के आंध्र, कर्नाटक और तेलंगाना में उसके ठिकानों पर छापेमारी की गई जहां अकूत संपत्ति जब्त की गई।

एसीबी की सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की डीएसपी ए रामादेवी के नेतृत्व में गुरुवार सुबह तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक स्थित नौ ठिकानों पर स्थित ए मोहन के घरों पर छापेमारी शुरू की गई। छापेमारी विजयवाडा, अनंतपुर, कडपा, बेल्लारी, मेडक, नेल्लोर, प्रकाशम और हैदराबाद के कुछ स्थानों पर की गई।

andhra pradesh ias officer owns assets of 800 million in three states
andhra pradesh ias officer owns assets of 800 million in three states

एसीबी की डीएसपी ए. रामादेवी ने बताया कि छापे की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही। अभी उनके कई बैंकों के लॉकर खोले जाने हैं। ए. मोहन को गिरफ्तार करके विशेष अदालत में पेश किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी अफसर ने काले धन को सफेद करने के लिए करीब आठ कंपनियां शुरू की थीं। डीएसपी रामादेवी ने बताया कि दस्तावेज पर दिए गए पते पर कंपनियां मौजूद नहीं हैं।