Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आंध्रप्रदेश : पूर्व प्रेमिका ने तेजाब फेंका, प्रेमी की मौत – Sabguru News
Home Andhra Pradesh आंध्रप्रदेश : पूर्व प्रेमिका ने तेजाब फेंका, प्रेमी की मौत

आंध्रप्रदेश : पूर्व प्रेमिका ने तेजाब फेंका, प्रेमी की मौत

0
आंध्रप्रदेश : पूर्व प्रेमिका ने तेजाब फेंका, प्रेमी की मौत
Andhra Pradesh newly married man dies in acid attack by ex girlfriend
Andhra Pradesh newly married man dies in acid attack by ex girlfriend
Andhra Pradesh newly married man dies in acid attack by ex girlfriend

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में पूर्व प्रेमिका द्वारा किए तेजाब हमले में एक नव-विवाहित युवक की मौत हो गई। यह भयावह घटना गुंटूर जिले के वेनिगंडला गांव में मंगलवार को घटी, लेकिन यह बुधवार को प्रकाश में आया।

शेख मोहम्मद इलियास (24) नामक शख्स तेजाब हमले के बाद बुरी तरह जख्मी हो गया, और उसके बाद इलाज के दौरान उसने गुंटूर के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

यौन उत्पीड़न की शिकार युवती ने 54 वर्षीय बाबा का प्राइवेट पार्ट काटा
‘रिवाल्वर’ के दम पर दूल्हें को उठा ले गई प्रेमिका

कथित तौर पर इलियास का हेमा बिंदू नामक युवती से प्रेम प्रसंग था, लेकिन उसने दो दिन पहले जिले के अपने पामुलापदुकू गांव में रहने वाली एक अन्य लड़की से शादी कर ली थी।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हेमा एक दोस्त कासिम की मदद से इलियास को अपनी तस्वीरें लेने के लिए एक मकान में बुलाई। जैसे ही वह मकान में पहुंचा, हेमा ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंका और वहां से भाग गई। इलियास को गुंटूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि तेजाब फेंकने वाली लड़की और हमले में उसकी मदद करने वाले उसके दोस्त को पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं।