Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आंध्र प्रदेश : मंत्री के बेटे की सड़क हादसे में मौत, कार के परखच्चे उडे – Sabguru News
Home Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश : मंत्री के बेटे की सड़क हादसे में मौत, कार के परखच्चे उडे

आंध्र प्रदेश : मंत्री के बेटे की सड़क हादसे में मौत, कार के परखच्चे उडे

0
आंध्र प्रदेश : मंत्री के बेटे की सड़क हादसे में मौत, कार के परखच्चे उडे
Andhra Pradesh Minister's son dies, was allegedly speeding in mercedes SUV
Andhra Pradesh Minister's son dies, was allegedly speeding in mercedes SUV
Andhra Pradesh Minister’s son dies, was allegedly speeding in mercedes SUV

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के बेटे की बुधवार को हैदराबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। नगरपालिका प्रशासन मंत्री पी. नारायण के बेटे निशित नारायण (22) और उनके दोस्त राजा रवि वर्मा (23) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों मर्सिडिज बेंज एसयूवी में बैठे थे। वाहन ने हैदराबाद मेट्रो के पिलर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ।

यह घटना तड़के लगभग तीन बजे पॉश इलाके जुबली हिल्स में रोड नंबर 36 पर हुई। पुलिस ने कहा कि गाड़ी के एयर बैलून खुले हुए थे। टक्कर की वजह से दोनों को गंभीर चोटें लगी थी, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस को संदेह है कि कार की गति तेज थी। यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गाड़ी कौन चला रहा था। नारायण का परिवार अपोलो अस्पताल पहुंचा, जहां शवों को रखा गया था। लंदन दौरे पर गए मंत्री भी लौट रहे हैं।

तेलंगाना के सिंचाई मंत्री हरीश राव भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।

पी. नारायण, नारायण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रमुख हैं और उन्हें 2014 में मुख्यमंत्री एन. चंद्राबाबू नायडू ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया। मंत्री के बेटे ने हाल ही में समूह के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया था।