पेरिस। ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने स्पेन के फर्नादो वेर्डास्को को मात देकर पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त मरे ने बुधवार देर रात खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मैच में वेर्डास्को को दो घंटे 29 मिनट में 6-3, 6-7, (5-7) 7-5 से मात दी।
इससे पहले, एक अन्य मुकाबले में विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने लक्जमबर्ग के गिलेस मुलर को 6-3, 6-4 से मात दी। जोकोविक अगर इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जाते हैं, तो वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहेंगे।
ब्रिटिश खिलाड़ी मरे भी टॉप रैंकिंग हासिल करने के लिए काफी उत्सुक हैं। अगर वह पेरिस मास्टर्स का खिताब अपने नाम करने में सफल हो जाते हैं, तो वह जोकोविक को पछाड़ते हुए विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लेंगे।