Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एंजेला मर्केल बिना हेडस्कार्फ पहने सऊदी अरब पहुंचीं - Sabguru News
Home Headlines एंजेला मर्केल बिना हेडस्कार्फ पहने सऊदी अरब पहुंचीं

एंजेला मर्केल बिना हेडस्कार्फ पहने सऊदी अरब पहुंचीं

0
एंजेला मर्केल बिना हेडस्कार्फ पहने सऊदी अरब पहुंचीं
Angela Merkel arrives without headscarf in Saudi Arabia for talks with king salman
Angela Merkel arrives without headscarf in Saudi Arabia for talks with king salman
Angela Merkel arrives without headscarf in Saudi Arabia for talks with king salman

रियाद। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल सऊदी अरब के राजा के साथ वार्ता के लिए सिर पर बिना स्कार्फ पहने पहुंचीं। मर्केल सऊदी अरब के दौरे पर हैं।

‘इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक एंजेला मर्केल के रविवार को पश्चिमी शहर जेद्दा पहुंचने पर राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद और दूसरे अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

दूसरे पश्चिमी महिला आगंतुकों की तरह 62 वर्षीय मर्केल ने रुढ़िवादी इस्लामिक राज्य में पहुंचने पर अपने बालों को नहीं ढका था।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने भी जब इस देश की यात्रा की तो सख्त ड्रेस कोड से दूर रहीं। मे ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि इससे पीड़ित महिलाओं को प्रेरणा मिल सकेगी।

सऊदी अरब एक रुढ़िवादी ड्रेस कोड सार्वजनिक तौर पर लागू करता है, जिसमें महिलाओं को पूरी लंबाई के वस्त्र पहनने और अपने बालों को ढकना होता है।

दूसरे कड़े कानूनों में महिलाओं की गतिविधि को नियंत्रित करने के लिए संरक्षक प्रणाली है और गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध है।

विदेशी आगंतुक हमेशा प्रोटोकाल का अनुसरण नहीं करते। मर्केल भी मे के पदचिन्हों पर चलीं। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप की डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन, अमरीका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने भी प्रोटोकाल का पालन नहीं किया था।

मर्केल ने जर्मनी ने बुरका पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है और कहा कि यह हमारे देश में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इस पर जहां तक संभव है, कानूनी तौर पर प्रतिबंध लगना चाहिए।