Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एक ओर बच्चे को गोद लेने की तैयारी में एंजेलिना – Sabguru News
Home World Europe/America एक ओर बच्चे को गोद लेने की तैयारी में एंजेलिना

एक ओर बच्चे को गोद लेने की तैयारी में एंजेलिना

0
एक ओर बच्चे को गोद लेने की तैयारी में एंजेलिना
angelina jolie and brad pitt want to adopt a little girl from syria
angelina jolie and brad pitt want to adopt a little girl from syria
angelina jolie and brad pitt want to adopt a little girl from syria

मुंबई। हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली एक ओर बच्चे को गोद लेने जा रही है। उनके अभी छह बच्चे हैं। जिनमें तीन बच्चों को उन्होंने जन्म दिया है,जबकि तीन अन्य को गोद लिया है।

अगस्त 2014 में नौ साल पुराने लिव इन पार्टनर ब्रैड पिट से शादी रचाने वाली एंजेलिना के कुल छह बच्चे हैं। इनमें से तीन बच्चों को उन्होंने जन्म दिया है, जबकि तीन अन्य गोद लिए हैं।

एंजेलिना सीरिया की किसी बच्ची को गोद लेना चाहती हैं। उन्होंने पति ब्रैड पिट के साथ मिलकर इसकी कानूनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत होने के नाते एंजेलिना साल 2012 से लेकर अब तक छह बार गृहयुद्ध की आग में झुलस रहे सीरिया का दौरा कर चुकी हैं।

इस दौरान वह एक शरणार्थी कैंप भी पहुंची थीं, जहां बच्चों की दुर्दशा देख उनका दिल दहल उठा। लॉस एंजिलिस लौटने के बाद उन्होंने ब्रैड के सामने सीरिया के किसी बच्चे को गोद लेने की इच्छा जताई थी, जिस पर वह फौरन राजी हो गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here