Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
50 साल की होने को बेताब हैं एंजेलिना जोली – Sabguru News
Home Entertainment 50 साल की होने को बेताब हैं एंजेलिना जोली

50 साल की होने को बेताब हैं एंजेलिना जोली

0
50 साल की होने को बेताब हैं एंजेलिना जोली
Angelina Jolie on Her Surgeries i can not Wait to Hit 50 and Know I Made It
Angelina Jolie on Her Surgeries i can not Wait to Hit 50 and Know I Made It
Angelina Jolie on Her Surgeries i can not Wait to Hit 50 and Know I Made It

लंदन। अभिनेत्री एवं फिल्मकार एंजेलिना जोली का कहना है वह अपनी जिंदगी में 50 की उम्र के मील के पत्थर को छूने को बेताब हैं।

मीडिया रिपोर्टों केअनुसार 40 वर्षीय अभिनेत्री 50 साल की होने को बेताब हैं। एंजेलिना 51 वर्षीय ब्रैड पिट की पत्नी हैं और उनके छह बच्चे भी हैं।

कैंसर का जोखिम कमकरने के लिए डबल मैस्टेक्टोमी करा चुकीं एंजेलिना जोली ने कहा कि मेरे परिवार की दो महिलाओं मेरी मां और मेरी दादी को कैंसर की पीड़ा से गुजरनापड़ा था और उनकी मृत्यु 40 की उम्र में हो गई थी।

मैं भी 40 की हूं। मैं 50 की होने को बेताब हूूं और मुझे पता है कि मैं वहां पहुंंच पाऊंगी।