भोपाल। मोबाइल पर बात कर रही पत्नी से नाराज पति ने हसिये से करीब 30 वार कर दिए। जिसमें महिला को 100 टांके लगाने पड़े। महिला की हालात अभी गंभीर बनी हुई है, कुछ बोल पाने की हालत में नहीं है। पुलिस महिला के होश आने का इंतजार कर रही है।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के संजय नगर में ओमप्रकाश धनवारे और उसकी पत्नी विनीता के बीच रात साढ़े 12 बजे झगड़ा हो गया। विवाद पत्नी विनीता के फोन पर बात करने के कारण हुआ जिसको लेकर ओमप्रकाश ने विनीता के शरीर पर हसिये से करीब 30 वार कर दिए।
घटना की जानकारी उनकी बेटी कुमकुम ने सबसे पहले अपने चाचा को दी। उनके दो बच्चे है कुमकुम 12 साल की और 9 साल का बेटा गिरीश है। अपनी आंखों के सामने मां के चेहरे पर वार होते देखकर दोनों बच्चे कॉफी डरे हुए है।
वहीं कोतवाली थाना प्रभारी बीएस मौर्य ने बताया कि दोनों ही बच्चे इतने डरे हुए हैं कि वे कुछ भी बोल नहीं पा रहे हैं। महिला विनीता फिलहाल आईसीयू में है और जिंदगी व मौत के बीच झूल रही है। अभी महिला के बयान दर्ज नहीं किए गए है।
डॉक्टरों के मुताबिक शनिवार का दिन उसके लिए महत्वपूर्ण होगा। दोनों अपने बच्चे अपनी मां के पास हॉस्पिटल में ही बैठे हुए हैं। ओमप्रकाश मजदूरी करता है और विनीता एक अचार फैक्ट्री ने नौकरी करती है। कोतवाली थाना एसआई एचके शुक्ला ने बताया कि ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में पहले तो ओमप्रकाश ने कहा कि उसके ऊपर उपरी बाधा है और इस वजह से उसे पता नहीं चला कि उसने क्या कर दिया। हालांकि बाद में उसने बताया कि रात में फोन पर बात करने की वजह से उसे गुस्सा आया और पत्नी को मारा। पुलिस महिला के होश आने का इंतजार कर रही है।