Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
angry AiiMS students throw ink at Union Health Minister JP Nadda in bhopal
Home India City News भोपाल : जेपी नड्डा पर उतरा एम्स के छात्रों का गुस्सा, फेंकी स्याही

भोपाल : जेपी नड्डा पर उतरा एम्स के छात्रों का गुस्सा, फेंकी स्याही

0
भोपाल : जेपी नड्डा पर उतरा एम्स के छात्रों का गुस्सा, फेंकी स्याही
angry AiiMS students throw ink at Union Health Minister JP Nadda in bhopal
angry AiiMS students throw ink at Union Health Minister JP Nadda in bhopal
angry AiiMS students throw ink at Union Health Minister JP Nadda in bhopal

भोपाल। एम्स में नवनिर्मित सुविधाओं का यहां लोकार्पण करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को छात्र-छात्राओं के गुस्से का सामना करना पड़ा।

एम्स में असुविधाओं से नाराज छात्रों ने नड्डा पर स्याही फेंकी और नारेबाजी भी की। केंद्रीय मंत्री जब एम्स से लौट रहे थे तब उन्हें रोकने की कोशिश में एक छात्रा उनकी गाड़ी से टकरा गई, जिसे मामूली चोटें आई हैं।

शनिवार को दिल्ली से भोपाल पहुंचने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद वे एम्स पहुंचे और उन्होंने एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ कर दो वार्डों का लोकार्पण भी किया।

इस अवसर पर सांसद आलोक संजर, नंदकुमार सिंह चौहान, बाबूलाल गौर, विश्वास सारंग और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित थे। केंद्रीय मंत्री के आने की जानकारी मिलते ही एम्स प्रबंधन ने एक दिन में ही जर्जर सड़क को दुरुस्त कर दिया।

अस्पताल में 8 घंटे में गायनाकोलॉजी डिपार्टमेंट में एक डिलेवरी वार्ड बना दिया गया। हालात यह है कि यहां एक भी डिलेवरी नहीं हुई है और न ही यहां पर पहले बैच के छात्रों को किसी तरह का प्रशिक्षण दिया गया।

एम्स में व्याप्त अव्यवस्थाओं, असुविधाओं से गुस्साए छात्रों ने इंस्टीट्यूट के परिसर में केंद्रीय मंत्री और एम्स प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यही नहीं, बल्कि एक छात्र ने तो केंद्रीय मंत्री पर स्याही भी फेंक दी।

बाद में जब केंद्रीय मंत्री एम्स से जाने लगे तो छात्र-छात्राओं ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया। इसी कोशिश में एक छात्रा मंत्री की गाड़ी से टकरा गई, जिसे मामूली चोटें आई हैं।