कीव। यूक्रेन में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सांसद विटाली झुरवास्की को एक डस्टबिन में फेंक दिया। यह सारा वाकया यूक्रेन की संसद के बाहर हुआ। प्रदर्शनकारी संसद के बाहर जमा थे। ….
वायरल हुई एक वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि सांसद विटाली अपने हाथ में ब्रीफेस थामे संसद के भीतर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें कुछ लोगों ने घेर लिया। वे संभल पाते इससे पहले उन लोगों ने उन्हें समीप ही रखे एक डस्टबिन में ढकेल दिया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तथा सांसद विटाली को बचाया।
प्रदर्शनकारी इस बात को लेकर विटाली से खफा थे कि जनवरी में सरकार विरोधी प्रदर्शन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के लिए उन्होंने एक कानून बनाने में बड़ी भूमिका अदा की थी। इसी बात को लेकर उनका गुस्सा फूट पड़ा। मालूम हो कि विटाली पूर्व राष्ट्रपति विक्तोर यानूकोविच की कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं।