Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अनिल अंबानी समूह ने अभिषेक सिंघवी पर किया 5,000 करोड़ रुपए का मुकदमा - Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad अनिल अंबानी समूह ने अभिषेक सिंघवी पर किया 5,000 करोड़ रुपए का मुकदमा

अनिल अंबानी समूह ने अभिषेक सिंघवी पर किया 5,000 करोड़ रुपए का मुकदमा

0
अनिल अंबानी समूह ने अभिषेक सिंघवी पर किया 5,000 करोड़ रुपए का मुकदमा
Anil Ambani Group files Rs 5000 crore defamation suit against Congress leader Abhishek Singhvi
Anil Ambani Group files Rs 5000 crore defamation suit against Congress leader Abhishek Singhvi
Anil Ambani Group files Rs 5000 crore defamation suit against Congress leader Abhishek Singhvi

अहमदाबाद। रिलायंस अनिल अंबानी समूह ने कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी के खिलाफ 5,000 करोड़ रुपए (78 करोड़ डॉलर) की मानहानि का मुकदमा दायर किया है और उन पर निराधार, अपमानजनक और झूठे वक्तव्य देने का आरोप लगाया। यह मुकदमा गुजरात उच्च न्यायालय में दायर किया गया है।

कंपनी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेसी नेता ने समूह के खिलाफ झूठे, निराधार और अपमानजनक आरोप लगाए हैं। हमने उनके खिलाफ 5,000 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

सिंघवी ने 30 नवंबर को वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोलते हुए कहा था कि वे लोगों को यह कह कर मूर्ख बना रहे हैं कि सरकार ने बड़े कर्जदारों का कर्ज माफ नहीं किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाली कंपनियों और बड़े कर्जदारों का कुल 1.88 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते है कि शीर्ष की 50 कंपनियों पर बैंकों का कुल 8.35 लाख करोड़ रुपए का बकाया है। और इनमें से शीर्ष तीन कंपनियां गुजरात की है, जो रिलांयस (अनिल अंबानी समूह), अडानी और एस्सार हैं और उन पर कुल 3 लाख करोड़ रुपए का बकाया है।

उन्होंने वित्त मंत्री पर आरोप लगाया कि इन दायित्वों को एनपीए (गैर निष्पादित परिसंपत्तियां) के रूप में घोषित करने की बजाए वे कर्जदारों को और अधिक रक्षा क्षेत्र के सौदे मुहैया करा रहे हैं जैसे राफेल डील।

रिलायंस डिफेंस ने इससे पहले एक बयान में यह स्पष्ट किया था कि रिलायंस एयरोस्ट्रकचर लि. और दासाल्ट एविएशन द्वारा संयुक्त उद्यम का गठन दो निजी कंपनियों के बीच एक द्विपक्षीय समझौते के तहत किया गया है और इसका सरकार से कोई लेना देना नहीं है।