Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भारतीय अर्थव्यवस्था का उदारीकरण है जीएसटी : अनिल अंबानी - Sabguru News
Home Business भारतीय अर्थव्यवस्था का उदारीकरण है जीएसटी : अनिल अंबानी

भारतीय अर्थव्यवस्था का उदारीकरण है जीएसटी : अनिल अंबानी

0
भारतीय अर्थव्यवस्था का उदारीकरण है जीएसटी : अनिल अंबानी
Anil Ambani to draw no salary from RCom this fiscal

मुंबई, 29 जून| रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी ने गुरुवार को कहा कि एक जुलाई से देशभर में लागू होने के लिए तैयार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ‘मात्र सुधार या बदलाव’ भर नहीं है, बल्कि ‘यह हमारी आर्थिक आजादी’ है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अनिल ने कहा, “जीएसटी मात्र एक और सुधार या बदलाव नहीं है, बल्कि बेहद महत्वपूर्ण है। जीएसटी हमारी आर्थिक परिकल्पना का उदारीकरण है। यह हमारी आर्थिक आजादी है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते तीन वर्षो के दौरान जीएसटी को लेकर जो किया है, वह बीते 30 वर्षो के दौरान नहीं किया जा सका।

अनिल ने कहा, “जीएसटी को लेकर वास्तविक उम्मीद आर्थिक उदारीकरण की है। जीसटी का वास्तविक वादा ही है, ‘एक देश, एक कर, एक बाजार’।”

अनिल ने आगे कहा, “गैर निष्पादित परिसंपत्तियों के समाधान के लिए दिवाला एवं दिवालियापन कोड के तहत कार्रवाई करने के प्रस्ताव सहित मौजूदा सरकार ने देश की वित्तीय अवसंरचना में कई मूलभूत आमूल-चूल सुधार किए हैं, साथ ही देश की बैंकिंग प्रणाली को समेकित और मजबूती भी दी है।”

उन्होंने कहा कि भारत इस समय एक डिजिटल क्रांति के मध्य से गुजर रहा है, जो देश के युवा नवउद्यमियों को बड़ा सोचने और बड़ा करने की इजाजत देता है।

अनिल ने कहा कि ई-कारोबार में और उससे संबंधित अन्य व्यवसायों में हाल के वर्षो में आया शानदार उभार दर्शाता है कि प्रौद्योगिकी कितनी सहायक हो सकती है।