Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अंकिता लोखंडे और कुशाल टंडन टेलीवुड के नए बीएफएफ! – Sabguru News
Home Entertainment अंकिता लोखंडे और कुशाल टंडन टेलीवुड के नए बीएफएफ!

अंकिता लोखंडे और कुशाल टंडन टेलीवुड के नए बीएफएफ!

0
अंकिता लोखंडे और कुशाल टंडन टेलीवुड के नए बीएफएफ!

अंकिता लोखंडेे, टीवी इंडस्ट्री में सबसे चर्चित चेहरा है, पहले जहां इन्होंने ‘पवित्र रिश्ता’ जैसे डेली सोप से सुर्खियां बटौरी, फिर इसी शो के को स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ चले लम्बें अफयेर और फिर ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहीं।

वहीं अब सोशल मीडिया पर हुए लेटेस्ट अपडेट को देखकर तो यहीं लगता है कि अंकिता और कुशाल टंडन की सिम्पल की दोस्ती अब स्पेशल फ्रेंडशिप में बदल रहीं हैं। जी हां असल में अंकित ने इंस्टाग्राम पर अपनी और कुशाल की कुछ खास कि मस्ती की पिक अपलोड की हैं, जिनमें दोनों की स्पेशल बॉडिंग साफ झलक रहीं हैं।

हालांकि अभी तक दोनों ने आॅफिशयली अपने लिंक अप को स्वीकारा नहीं है, लेकिन फिर भी दोनों कि स्पेशल बॉडिंग मौको पर दिख ही जाती हैं। तो शायद यह कहना गलत नहीं होगा कि यह दोनों टीवी इंडस्ट्री के नए बीएफएफ यानी कि बेस्ट फ्रेड फॉर एवर है।