Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
भ्रष्टाचार के खिलाफ नए आंदोलन के मूड में अन्ना - Sabguru News
Home India City News भ्रष्टाचार के खिलाफ नए आंदोलन के मूड में अन्ना

भ्रष्टाचार के खिलाफ नए आंदोलन के मूड में अन्ना

0
भ्रष्टाचार के खिलाफ नए आंदोलन के मूड में अन्ना
anna hazare attacks modi government on black money repatriation

 anna hazare attacks modi government on  black  money repatriation

anna hazare attacks modi government on black money repatriation

रालेगन-सिद्धि। गांधीवादी नेता अन्ना हजारे एकबार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन की शुरूआत कर सकते हैं। अन्ना ने गुरूवार कोे कहा कि वह लोकपाल विधेयक लागू करने और भारतीय नागरिकों द्वारा विदेशी बैंकों छुपाए गए काले धन को वापस लाने के लिए एकबार फिर अभियान शुरू करने पर विचार कर रहे हैं।

हजारे ने बुधवार रात कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया गया था कि भाजपा के सत्ता में आने के 100 दिन के अंदर काला धन वापस लाया जाएगा और सभी के खाते में 15 लाख रूपये जमा कराए जाएंगे, लेकिन अब तक 15 रूपये भी नहीं आया है।

हालांकि, 77 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रदर्शन के लिए किसी समय की घोषणा नहीं की, लेकिन करीब छह महीने के बाद इसे शुरू करने के संकेत दिए हैं। पुराने साथियों किरन बेदी और अरविंद केजरीवाल के उनके साथ न होने से अप्रभावित अन्ना ने कहा कि वह किसी भी तरह की राजनीति पर बात नहीं करेंगे।

अन्ना ने कहा कि मैं चिंतित नहीं हूं। यह भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए लोगों का आंदोलन है। यह समय की मांग है। लोग आ-जा सकते हैं, लेकिन जनता और मुद्दे बरकरार रहते हैं, आंदोलन नहीं रूकेगा।

अन्ना ने कहा कि उन्होंने लोकपाल और लोक आयुक्त के मसले पर प्रधानमंत्री को तीन चिटि्ठयां लिखी हैं, लेकिन सिर्फ एक के उनके पास पहुंचने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि लोकपाल विधेयक राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बावजूद एक साल से लटका हुआ है और नई सरकार खुद किए वादे से मुकर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here