Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जल्द ही काले धन को लेकर आंदोलन करेंगे अन्ना – Sabguru News
Home Headlines जल्द ही काले धन को लेकर आंदोलन करेंगे अन्ना

जल्द ही काले धन को लेकर आंदोलन करेंगे अन्ना

0
जल्द ही काले धन को लेकर आंदोलन करेंगे अन्ना
Anna hazare will soon launch fresh agitation against black money
Anna hazare
Anna hazare will soon launch fresh agitation against black money

मुंबई। वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां, अधिकारियों और माफिया लोगों की सांठगांठ से ही काला धन छिपाया जाता है। इसलिए काले धन पर अंकुश पाने के लिए जन संसद को मजबूत करना होगा।

अन्ना अहमदनगर में संविधान मार्च और भारतीय जनजागृति अभियान में बोल रहे थे। इस दौरान अन्ना ने कहा कि जल्द ही काले धन को लेकर आंदोलन किया जाएगा। देश के विकास में काला धन रोड़ा बना हुआ है। इसलिए जन आंदोलन के लिए संगठन की आवश्यकता है।

हमारी पुरानी मांग है कि एक हजार और पांच सौ के नोट को करंसी से हटाना चाहिए। देश के किसी भी नागरिक को एक लाख से अधिक रकम अपने पास रखने का अधिकार न हो। यहां तक किसी भी व्यवहार को पूरा करने के लिए बैंकिंग को प्रधानता दी जानी चाहिए।