जयपुर। नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटैट सेंटर मे डिजिटल एमपावरमेंट फाउंडेशन संस्था की ओर से चौथे सोशल मीडिया फॉर एमपावरमेंट अवॉर्डस का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में साउथ एशिया से सात देशों की 266 सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं और संगठनों ने भाग लिया जिसमें 9 श्रेणियों में विजेताओं को अवॉर्ड दिए गए।
जयपुर स्थित अन्नक्षेत्र फाउंडेशन ट्रस्ट को कम्युनिटी मोबलाइजेशन श्रेणी के लिए विजेता घोषित किया गया। इस श्रेणी में कुल 10 संस्थाओं को शॉर्ट लिस्टेड किया गया। आखिरी दौर में अन्नक्षेत्र फाउंडेशन ट्रस्ट को विजेता घोषित किया गया।
संस्था की ओर से कर्नल रवि ढींगरा, रिंकु गुप्ता और संजय शर्मा ने अवॉर्ड लेते हुए इसे समाज में सकारात्मक सोच और परिवर्तन की जीत बताया।
अन्नक्षेत्र के संस्थापक डॉक्टर विवेक अग्रवाल ने टीम के सभी साथियों को बधाई देते हुए कहा कि अन्नक्षेत्र का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
ऐसे में संस्था को आगे के दौर में ले जाने के लिए इंटरनेट और तकनीक के विभिन्न माध्यमों का उपयोग बहुत जरुरी हो गया है।
अन्नक्षेत्र फाउंडेशन ट्रस्ट पिछले पांच सालों से भोजन की बर्बादी को रोकने की दिशा में कार्यरत है। लोग शादी,पार्टियों और समारोह में बचे हुए भोजन के लिए अन्नक्षेत्र फाउण्डेशन को 24 घंटे 0141-3221267 और 91 9001 295 293 पर कॉल कर सकते हैं।
इसके साथ ही फेसबुक एकांउट, वेबसाइट और ट्विटर के माध्यम से भी बचे हुए खाने की जानकारी दे सकते हैं। ये भोजन अन्नक्षेत्र फाउण्डेशन की ओर से श्रमिक, बेसहारा और जरुरतमंद लोगों को खिलाया जाता है।