जयपुर। गुलाबीनगर के एतिहासिक खोले के हनुमान मंदिर में रविवार को विशाल अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है।
नरवर आश्रम सेवा समिति की और से होने वाले इस 55वें अनूठे आयोजन में करीब एक लाख लोगों के एक साथ पंगत में बैठ कर प्रसाद लेने की संभावना है।
समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा और महामंत्री बी.एम. शर्मा ने गुरूवार को इस आयोजन की जानकारी पत्रकारों को दी।
उन्होने बताया कि 55 साल पूर्व जब पहला अन्नकूट आयोजित किया गया था तब मात्र तीन किलो अन्न-सब्जी का उपयोग हुआ था लेकिन आज यह इतना भव्य रूप ले चुका है कि सैंकड़ों टन अन्न-सब्जी का प्रसाद एक लाख लोग ले रहे हैं।
इस बार भी आंकड़ा एक लाख को पार कर जाएगा। उन्होने बताया कि समिति ने इस आयोजन की पूरी तैयारी कर ली है।
वाहनों की पार्किंग से लेकर लोगों के प्रसाद ग्रहण करने समेत सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के पूरे इंतजाम किए जा चुके हैं।
अन्नकूट में मूंग, चौला, बाजरा, कढ़ी,झर के भुजिए, हलवा और गढ़मढ़ सब्दी भक्तों को परोसी जाएगी। दोपहर को आयोजन शुरू होगा और देर रात तक चलेगा। इस मौके पर खोले के हनुमान मंदिर में विशेष झांकियां भी सजाई जाएंगी।