दमिश्क। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरिया के अल-बाब शहर से हटने की घोषणा की है। उक्त शहर जिहादियों का गढ़ माना जाता था। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से शुक्रवार को मिली है।
अरब अल मायादीन टीवी के अनुसार, तुर्की सेना और मित्र विद्रोही संगठनों के लड़ाकों ने गुरुवार को अल-बाब शहर से आईएस को खदेड़ दिया था जिसके बाद आतंकियों ने इस आशय की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि अल-बाब शहर उत्तरी सीरिया में तुर्की की सीमा के निकट स्थित है। तुर्की सेना और मित्र विद्रोही संगठनों के लड़ाकों के साथ करीब सौ दिनों की लड़ाई के बाद जिहादियों ने यह घोषणा की है।
विद्रोहियों ने इस ऑपरेशन का नाम ‘इफरेटिस शील्ड’ दिया था। इस बीच आईएस ने दावा किया है कि उसने इस लड़ाई में तुर्की की सेना और विद्रोहियों के 400 जवान मार गिराए हैं।
उधर, उत्तरी सीरिया में कुर्दों के बढ़ते प्रभाव को रोकने के मद्देनजर तुर्की के लिए अल-बाब पर कब्जा करना जरूरी था। पर्यवेक्षकों ने कहा कि अल-बाब पर हमले के लिए तुर्कों और रूसियों के बीच बेहतर तालमेल बनया गया था।