गया। बोधगया स्थित विश्वप्रसिद्ध महाबोधी मंदिर को उड़ाने की धमकी आतंकियों ने दी है। बीती रात एसएसपी के सरकारी मोबाईल पर किसी ने मंदिर में बम विस्फोट करने की धमकी दी। मंगलवार को डीएम संजय अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की।
मंगलवार को जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि महाबोधी मंदिर को उड़ाने की धमकी किसी अज्ञात नंबर से आया है। उन्होंने इसके पीछे किसी व्यक्ति या आतंकी संगठन का हाथ हाने की आशंका जतायी है।
डीएम ने एसएसपी मनु महाराज के साथ महाबोधी मंदिर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं वहां के पुजारी से बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस संबंधन तकनीकी सेल द्वारा जांच शुरु कर दी गई है। कई लोगों को बुलाकर पूछताछ की गई है।
वहीं सूत्रों की माने तो इसके पीछे हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के एक नेता का हाथ है। बहरहाल पुलिस जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा।
स्मरण रहे कि विगत 7 जुलाई 2013 की अहले सुबह इंडियन मुजाहीद्दीन के आतंकियों ने मंदिर परिसर में 9 अलग-अलग स्थानों में सिलसिलेवार बम विस्फोट किया था। घटना की जांच एनआईए ने की थी। घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले कर दी गई है।