नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान और उनके एक समर्थक के खिलाफ बुधवार को दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है।
इस बार दिल्ली के जामिया नगर थाने में उनके खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले उनके खिलाफ महिला उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद उन्हें एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि अमानतुल्ला खान और उनके एक समर्थक ने उनसे 16 एवं 17 अक्टूबर की रात मारपीट की और जानलेवा हमला किया था। हालांकि, हमला क्यों किया गया यह फिलहाल साफ नहीं है।
गौरतलब है कि अमानतुल्लाह के खिलाफ उनके साले की पत्नी ने भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद खान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन पार्टी ने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था।
विधायक खान ने पत्र में लिखा था कि मुझे और मेरे परिवार को तरह-तरह के झूठे आरोप लगाकार फंसाया जा रहा है। मैं जनता को सफाई देते-देते थक गया हूं।
साथ ही उन्होंने कहा था कि वे पूरे मन से दिल्ली के लोगों की सेवा कर रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को उनकी ईमानदारी और लगन पसंद नहीं आ रही है।