उदयपुर। भविष्य क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी में कार्यरत एक कार्मिक ने ही सोसायटी के पदाधिकारियों के खिलाफ भीण्डर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।इसमें पदाधिकारियों पर निवेश के लाखों रुपए हडपने का आरोप लगाया है।
उम्मेदपुरा, भीण्डर निवासी श्यामसिंह पुत्र रतनसिंह राणावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि सोसायटी के चेयरमैन दामोदर नागदा, उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव अरविंद मेहता ने भीण्डर में सोसायटी का कार्यालय खोला था और उसे नौकरी पर रखा था।
उसने क्षेत्र के कई लोगों को उक्त लोगों की ओर से चलाई गई स्कीमों को बताकर पैसा निवेश करवाया। उसने खुदने भी एक लाख रुपए निवेश किए थे। इन लोगों ने पर रिपोर्ट कर्ता ने निवेशकों के रुपए हडपने का आरोप लगाया।