महू/इंदौर। मध्य प्रदेश में एक और बड़ा रेल हादसा टल गया। महू में एक पैसेंजर ट्रेन का इंजर पटरी से उतर गया, हालांकि इस इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई हैं।
यहां अकोला से महू जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का इंजन सनावद के पास पटरी से उतर गया। ट्रेन के ड्राइवर ने समय रहते इंजन को नियंत्रित कर लिया जिससे ट्रेप बेपटरी होने से बच गई। ट्रेन में अचानक झटका लगने से यात्री परेशान हो गए।
जैसे ही ट्रेन रूकी बदहवास यात्री तुरंत नीचे उतरने लगे। जैसे ही ट्रेन के इंजन की पटरी से उतरने की खबर मिली रेल अधिकारी सक्रिय हो गए और पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटे हुए हैं।
बताते चलें कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। यात्री ट्रेन मे देरी के कारण जरूर परेशान दिखे। पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है।
अन्य खोफनाक हादसे…. पढ़े
https://www.sabguru.com/indore-patna-express-train-accident-2/