नई दिल्ली। रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मुलाकात पर कांग्रेस ने एतराज जताया है।
दोनों नेताओं की मुलाकात को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का एक और यू टर्न करार दिया है। पार्टी प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि पाकिस्तान को हमेशा सबक सिखाने का दावा करने वाले आज नवाज शरीफ का गर्मजोशी से स्वागत कर रहें हैं।
अफजल ने कहा कि मोदी सरकार बडे बडे दावे करने के बाद भी पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाने में नकाम रही है। उन्होंने कहा कि बहुत बार कोशिश करने के बाद हलात जस के तस बने रहे। यही कारण है कि सचिव स्तरिय वार्ता को बंद करना पड़ा। सीज फायर का उल्लंघन पिछले एक साल में जितनी हुई,उतनी कभी नहीं हुई।
वहीं कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि भाजपा पिछले दस साल से यह कहती आ रही है कि बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकतें हैं। लेकिन आज आज वह बात चित करने को राजी हो गए। उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ से बात कर प्रधानमंत्री ने आतंकवाद पर यू टर्न मारा है।
उल्लेखनीय है कि रूस के उफा प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ बीच लगभग एक घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। नवाज शरीफ ने नरेन्द्र मोदी को पाकिस्तान आने को न्योता भी दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।