सिरोही। मध्यप्रदेश का व्यापमं घोटाला वहां की शिवराजसिंह सरकार के लिए आफत बना हुआ है। ऐसा ही एक व्यापमं सिरोही के एक मंडल में होने की सुगबुगाहट उठने लगी है।
चर्चा यह है कि व्यापमं की तरह ही हुए नपमं में मंडल के प्रमुख और अधिकारियों ने नियमों में ताक में रखकर कई लोगों को स्थायी नियुक्तियां दे दी। सरकारी खजाने से उनकी तनख्वाहें भी उठने लगी हैं। आरोप यह भी है कि इसके लिए सरकार की ओर से जारी मापदण्डों को भी दरकिनार कर दिया गया है। इसकी जांच जब जोधपुर आने की सुगबुगाहट फैली तो इस कथित नपमं में शामिल दोनों प्रमुख व्यक्ति नियमों को लेकर छुटटी के दिन ही अपने कार्यालय में उलझते हुए सुनाई दिए।
अब विपक्ष इस नपमं की परतें उघाडने में लगी हुई है तो सत्तापक्ष के कुछ जनप्रतिनिधि इसकी चर्चा पहले ही सर्किट हाउस में सरकार के सिरोही में लगाए गए नुमाइंदे से कर चुके हैं।