नई दिल्ली। अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं तो 20 आसान सवालों के जवाब देकर आपकी हसरत पूरी हो सकती है। इन सवालों का जवाब देने के लिए आपको https://quiz.mygov.in/ पर जाना होगा।
सभी बीस सवाल केंद्र सरकार के कामकाज से जुड़ें हुए हैं। वेबसाइट पर अपलोड किए गए क्विज के पेज पर लिखा गया है कि यदि प्रतिभागी क्विज के सभी सवालों का जवाब सही देता है तो उसे प्रधानमंत्री मोदी की ओर से हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके साथ ही आपको प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिल सकता है। हर बार पूछे गए सभी सवाल अलग होंगे।
इस क्विज में आप जिस सवाल का जवाब देंगे उस नंबर पर हरा रंग दिखेगा और जो सवाल आप छोड़े देंगे उस पर पीला रंग दिखेगा। आपको इन 20 सवालों केलिए 4 मिनट का समय मिलेगा। जब आप क्विज पूरी कर लेंगे तो आपको बताया जाएगा कि कुल 20 सवालों में से कितनों का जवाब सही है और कितने गलत।
यहां यह भी बताया जाएगा कि आप ने कितने समय में सवालों के जवाब दिए हैं। दरअसल इसके जरिए सरकार जानना चाहती है कि आखिर देश की जनता उसकी उपलब्धियों और काम के बारे में कितना जानती है।
उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने दो साल पूरे होने के पर ‘रेट माय गवर्नमेंट’ सर्वे भी शुरू किया है। इसमें सरकार के 30 कामों की सूची बनाई गई हैं, जिसे लोगों को 1 से 5 प्वाइंट देने को कहा गया है।