जयपुर। राजस्थान सरकार ने जयपुर के प्रमुख सांस्कृतिक केन्द्र जवाहर कला केन्द्र (जेकेजे) की शाषी परिषद में अनीश कपूर को सदस्य बनाया है।
कपूर भारतीय मूल के ब्रिटिश मूर्तिकार हैं जिन्होंने हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इंग्लैंड यात्रा के दौरान वहां के प्रमुख अखबार द गार्डियन में लिखा था कि भारत में हिन्दु तालिबान तेजी से फैल रहा है और अपनी बात खुल कर कहने वालों पर जुल्म ढाए जा रहे हैं।
अनीश मूलत मुंबई के रहने वाले हैं और ब्रिटेन में प्रख्यात मूर्तिकार हैं। अनीश ने अपने लेख में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को मोदी से किसी तरह की डील नहीं करने की भी सलाह दी थी।
उन्होंने लिखा कि भारत में पिछले कई दिनों में असहिष्णुता के मुद्दों पर लोगों ने अवार्ड लौटा दिए हैं। इन मामलों में मोदी का रवैया ढीला रहा है। इसलिए ब्रिटेन दौरे पर उनका विरोध होना चाहिए।
अनीश कपूर 1970 के बाद से ही लंदन में रह रहे हैं। पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने 2012 में अनीश को पदम भूषण अवार्ड से सम्मानित किया था। स्कल्पचर आर्ट के क्षेत्र में अनीश दुनियाभर में प्रख्यात हैं।
जवाहर कला केन्द्र राजस्थान सरकार के अधीन आता है और जयपुर को प्रमुख सांस्कृतिक केन्द्र है। हाल में इसकी शाषी परिषद का गठन किया गया है।
हालांकि इस परिषद को लेकर भी विवाद खडे हो रहे हैं क्योंकि इसमें किसी भी राजस्थानी को सदस्य नहीं बनाया गया है। यही कहा जा रहा है कि ये नाम सरकारी स्तर पर तय हुए हैं।