Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Antoine Griezmann named player of the tournament
Home Sports Football एंटोनी ग्रिजमैन बने यूरो कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

एंटोनी ग्रिजमैन बने यूरो कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

0
एंटोनी ग्रिजमैन बने यूरो कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
Antoine Griezmann named player of the tournament
Antoine Griezmann named player of the tournament
Antoine Griezmann named player of the tournament

पेरिस। मेजबान फ्रांस के स्टार खिलाड़ी और सर्वाधिक गोल स्कोरर रहे एंटोनी ग्रिजमैन को यूरो कप फुटबाल 2016 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है जबकि विजेता पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड खिलाड़ी चुना गया है।

इसके अलावा ग्रिजमैन को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डरों में भी शामिल किया गया है। हालांकि ग्रिजमैन फाइनल में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे और फ्रांस 0-1 की हार के साथ पुर्तगाल से खिताब गंवा बैठा।

25 वर्षीय दुबले पतले ग्रिजमैन ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक छह गोल किये और दो में टीम साथियों को सहयोग दिया। यूईएफए के मुख्य तकनीकी अधिकारी लोन लुपसेकू ने ग्रिजमैन की प्रशंसा करते हुए कहा ग्रिजमैन जिस भी मैच में खेले वह विपक्षियों के लिए खतरा बन गए।

उन्होंने बहुत मेहनत करते हुए बढिय़ा तकनीक और दूरदर्शिता से टीम को जीत दिलाई। ग्रिजमैन वर्ष 1984 के बाद पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यूरोपियन चैंपियनशिप में छह गोल किए हैं। उनसे पहले माइकल प्लातिनी ने फ्रांस में यूरोपियन चैंपियनशिप में सर्वाधिक नौ गोल दागे थे।

यूईएफए ने सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमों से 11 अन्य बेहतरीन खिलाडियों को भी चुना है जिनमें विजेता पुर्तगाल से चार, फ्रांस से दो, जर्मनी से तीन तथा वेल्स से दो खिलाड़ी शामिल हैं। पुर्तगाल के गोलकीपर रूई पैट्रिसियो को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया है।

पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अलावा पेपे, रैफेल गुएरिरो और गोलकीपर रूई पैट्रिसियो टूर्नामेंट के बेहतरीन खिलाड़यिों में है। जर्मनी के डिफेंडर जोशुआ किमिच तथा जेरोम बोएटेंग और मिडफील्डर टोनी क्रूस भी सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में चुने गए हैं ।

यूरो कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इस प्रकार हैं

गोलकीपर- रूई पैट्रिसियो(पुर्तगाल)।
डिफेंडर- जोशुआ किमिच(जर्मनी), जेरोम बोएटेंग(जर्मनी), पेपे(पुर्तगाल), रैफेल गुएरिरो(पुर्तगाल)।
मिडफील्डर-टोनी क्रूस(जर्मनी), जो एलेन(वेल्स), एंटोनी ग्रिजमैन(फ्रांस), एरेन रामी(वेल्स), दिमित्रि पाएट(फ्रांस)।
फारवर्ड- क्रिस्टियानो रोनाल्डो(पुर्तगाल)।