मुंबई। अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में शुक्रवार को विद्या बालन पहुंची और वहां कोर्स कर रहे एक्टिंग के स्टूडेंट्स के बीच उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए। इस मौके पर अनुपम खेर भी मौजूद थे।
विद्या बालन ने इस दौरान अपनी फिल्मों की शूटिंग के किस्से सुनाए और बताया कि कैसे वह खुद को किरदार के लिए तैयार किया करती थी। स्टूडेंट्स के लिए विद्या ने कहा कि जिंदगी को करीब से देखना चाहिए और जहां तक हो सके, ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ मिलते-जुलते रहना चाहिए।
ये अनुभव किसी किरदार को समझने में बहुत मददगार साबित होते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी किरदार छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि फिल्म की कहानी और किरदार का कहानी में महत्व बड़ा होता है।
विद्या ने कहा कि कलाकारों को अपना काम करना चाहिए। उनके काम को जज करने का काम पब्लिक अपनी तरह से करती है और अच्छा काम हो, तो उनको दिल में जगह देने में देर नहीं लगाती।
अनुपम खेर ने कहा कि विद्या बालन का फिल्मी सफर नए कलाकारों के लिए प्रेरणादायक हो सकता है कि कैसे उन्होंने महिला प्रधान फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी और अपने लिए अलग मकाम बनाया।