मुंबर्ई। ‘मसान’ फिल्म से अभिनय की शुरूआत करने से पहले अनुराग कश्यप के सहायक के रूप में काम कर चुके अभिनेता विक्की कौशल का कहना है कि वह फिल्म निर्माता को अपना गुरू मानते हैं क्योंकि उन्होंने अभिनय और सिनेमा के बारे में सब कुछ उन्हीं से सीखा हैै।
विक्की ने ‘देव डी’ के निर्देशक के 2010 में ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के दो हिस्सों में आई फिल्म में सहायक की भूमिका अदा की थी। अािनेता का कहना है कि वह उनके लिए एक ‘फिल्म स्कूल’ की तरह हैं।
विक्की ने कहा कि अनुराग कश्यम मेरे गुरू हैं, मार्गदर्शक हैं। मैंने सिनेमा और अभिनय के बारे में जो कुछ भी सीखा है वह उनसे सीखा है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में काम करने के दौरान एक फिल्म स्कूल की तरह का अनुभव हुआ।
उन्होंने बताया कि मैंने सीखा कि कोई फिल्म कैसे बनती है, इसकी तकनीक लाइट, कैमरा, साउंड… अभिनेता कैसे काम करते हैं। मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे यह अनुभव मिला क्योंकि उन्होंने मेरी काफी मदद की।
विक्की की अगली फिल्म संगीतमय ‘जुबान’ है जिसकी पटकथा और निर्देशन नवोदित मोजेज सिंह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें ‘मसान’ से पहले यह फिल्म मिली थी और भूमिका की तैयारी में उन्हें काफी समय लगा।