नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के शर्मनाक बयान पर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि मियांदाद विश्व कप इतिहास में एक बार भी भारत को नहीं हरा पाने से सदमे में है।
अगर जरूरत पड़ी तो भारत एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने को तैयार है, फिर चाहे लड़ाई का मैदान हो या क्रिकेट का मैदान। ठाकुर ने कहा, पाकिस्तान अब तक 1965, 1971 और करगिल की लड़ाई में भारत के हाथों लगे सदमे से नहीं उबर पाया है।
मियांदाद पर निशाना साधते हुए ठाकुर ने कहा कि इस पूर्व कप्तान को अपने रिश्तेदारों और अंडरवल्र्ड डान दाउद इब्राहिम से बाहर निकलने के लिए कहना चाहिए।
ठाकुर ने कहा, मियांदाद अगर अपने लोगों को लेकर इतना आश्वस्त है तो उसे दाउद को भारत वापस आने के लिए कहना चाहिए।
गौरतलब है कि मियांदाद ने एक समाचार चैनल पर कहा कि पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा शहादत के लिए तैयार है। मैं भी इसके लिए तैयार हूं, इन्हें तो जैसे को तैसा वाले अंदाज में जवाब देना चाहिए।
पीएम मोदी के लिए मियांदाद ने बेहूदगी की सारी सीमाएं लांघ डाली। उसने ऐसा कुछ कहा जिसे बयां भी नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढें
क्रिकेट की और खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें
https://www.sabguru.com/sanjay-nirupam-questions-surgical-strikes-congress-distances-itself/
https://www.sabguru.com/bjp-asks-kejriwal-trusts-indian-army-pak-propaganda/