नई दिल्ली। पिछले वर्ष से चले आ रहे भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित श्रृंखला को कराने की उम्मीद को मंगलवार को करारा झटका लगा जब भारतीय क्रिकेट कंटोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने इस वर्ष भारत-पाक की श्रृंखला के होने से इनकार कर दिया।
अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ इस वर्ष भारत की कोई भी प्रस्तावित श्रृंखला आयोजित नहीं होगी। पिछले वर्ष के बाद इस वर्ष उम्मीद थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तीसरे देश में श्रृंखला आयोजित हो सकती है लेकिन अनुराग ठाकुर के बयान से यह उम्मीदें भी टूट गई है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान को भरोसा था कि इस वर्ष इन दोनों देशों के बीच श्रृंखला जरूर आयोजित होगी।
उन्होंने कुछ दिन पहले अपने बयान में कहा भी था कि अगर भारतीय बोर्ड को स्वीकृति मिल जाती है तो हम 2016 में द्विपक्षीय सीरीज खेलने की विंडो तलाश सकते हैं। हम 2016 में कुछ कर सकते हैं लेकिन यह सब इस पर निर्भर करेगा कि भारतीय बोर्ड कब हमें कहता है कि वे खेलने के लिए तैयार हैं।