Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘फिल्लौरी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, अनुष्का दिखी नए अंदाज़ में – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘फिल्लौरी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, अनुष्का दिखी नए अंदाज़ में

‘फिल्लौरी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, अनुष्का दिखी नए अंदाज़ में

0
‘फिल्लौरी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, अनुष्का दिखी नए अंदाज़ में
anushka film filori trailor release
anushka film filori trailor release
anushka film filori trailor release

मुंबई। अनशई लाल के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फिल्लौरी’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म में अनुष्का शर्मा मुख्य क़िरदार में हैं वही अनुष्का फिल्म में क़िरदार निभाने के साथ साथ फिल्म का प्रोडक्शन भी अनुष्का शर्मा कर रही हैं।

अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स में ‘फिल्लौरी’ को-प्रोड्यूज किया है। ये फिल्म 24 मार्च 2017 को रिलीज होगी।

ट्रेलर में सबसे पहले आपको ‘लाइफ ऑफ अ पाई’ के मशहूर एक्टर सूरज शर्मा दिखाई देते हैं जिन्हें मांगलिक होने के नाते लड़की से शादी करने से पहले गांव के एक पेड़ से शादी करनी पड़ती है।

लेकिन ट्विस्ट तब शुरू होता है जब उसी पेड़ पर रहने वाली आत्मा (अनुष्का शर्मा) सूरज के सामने आ आकर एक बहुत ही रोचक रोमांटिक स्टोरी सुनाती है।

अनुष्का अपने प्यार की दास्तां को बयां करती है। अनुष्का का प्यार होता है दिलजीत दोसांझ, लेकिन कुछ कारणों से वो प्यार अधूरा रह जाता है।

काफी बेहतरीन ट्रेलर है ‘फिल्लौरी’ का, जिसमें बेहतरीन अभिनय के साथ आपको दिलजीत का बेहतरीन मिर्जिया गाना भी सुनने को मिलेगा।

फिल्म अनुष्का ने साथ दिलजीत दोसांझ और ‘लाइफ ऑफ पाय’ फेम सूरज शर्मा भी अहम किरदार में हैं।