Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सलमान खेतों में खा रहे टमाटर, अनुष्का चूस रही गन्ना – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood सलमान खेतों में खा रहे टमाटर, अनुष्का चूस रही गन्ना

सलमान खेतों में खा रहे टमाटर, अनुष्का चूस रही गन्ना

0
सलमान खेतों में खा रहे टमाटर, अनुष्का चूस रही गन्ना
Anushka Sharma and Salman khan are having lot of fun in a Kheth After sultan shooting
Anushka Sharma and Salman khan are having lot of fun in a Kheth After sultan shooting
Anushka Sharma and Salman khan are having lot of fun in a Kheth After sultan shooting

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म’सुल्तान’ की शूभटग में व्यस्त होने के साथ-साथ मस्ती भी कर रहे हैं।

सलमान-अनुष्का इन दिनों यशराज बैनर तले बन रही फिल्म सुल्तान में काम कर रहे हैं। सुल्तान का हाल में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान-अनुष्का खेत में टमाटर तोड़कर खाते नजर आ रहे हैं। दोनों इस फिल्म में पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं।

सलमान और अनुष्का की फिल्म सुल्तान की शूटिंग अभी पंजाब में चल रही है। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने गत दिनों सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किए, जिसमें अनुष्का और सलमान खेतों से टमाटर तोड़कर खाते नजर आ रहे हैं। वहीं अनुष्का खेत में गन्ना
चूसते भी नजर आ रही हैं।

यह फिल्म सुल्तान अली खान (सलमान) नामक एक पहलवान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशेवर और निजी जीवन की समस्याओं से जूझ रहा है। इस फिल्म में अनुष्का, सलमान के अपोजिट रोल निभा रही हैं। सुल्तान फिल्म प्रसिद्ध पहलवान सुल्तान अली खान के जीवन पर आधारित है।