Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एनएच10 में अलग दिख रही हूं : अनुष्का शर्मा – Sabguru News
Home Entertainment एनएच10 में अलग दिख रही हूं : अनुष्का शर्मा

एनएच10 में अलग दिख रही हूं : अनुष्का शर्मा

0
एनएच10 में अलग दिख रही हूं : अनुष्का शर्मा
anushka sharma talks about working in nh10 says would like to try every kind of role
anushka sharma talks about working in nh10 says would like to try every kind of role
anushka sharma talks about working in nh10 says would like to try every kind of role

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि वह अपनी आने वाली फिल्म एनएच 10 में कुछ अलग नजर आएंगी। अनुष्का शर्मा फिल्म एनएच 10 से बतौर निर्माता बॉलीवुड में कदम रख रही है।

अनुष्का का कहना है कि नई-नई चीजें करने के शौक की वजह से ही उन्होंने एनएच10 फिल्म को चुना। अनुष्का को खुशी है कि यह उन्हें एक नए रूप में पेश करती है।

अनुष्का ने कहा कि अभिनेत्री होने के नाते मैंने नई-नई चीजें करने का प्रयास किया है और यही वजह है कि मैंने कुछ ही फिल्में की हैं। मैं एक फिल्म तभी कर सकती हूँ जब वह मुझे रोमांचित करे। फिल्म की कहानी बहुत मायने रखनी चाहिए।

मैं एनएच10 में अलग दिख रही हूं। अनुष्का का कहना है कि फिल्म में सच्ची घटनाओं से प्रेरित घटनाएं दिखाई गई हैं। अनुष्का ने कहा यह बहुत असाधारण फिल्म है। मुझे इस फिल्म का समर्थन करने पर गर्व है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here