मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी जीवनी पर आधारित फिल्मों में काम करना चाहती हैं। बॉलीवुड में आज के दौर में जीवनी पर आधारित फिल्मों कानिर्माण जोरों पर है।
भगत सिंह, पान सिंह तोमर, मैरी कॉम और मिल्खा सिंह पर फिल्में बनाई जा चुकी है। इन फिल्मों को दर्शकों ने काफी सराहा है साथ हीं फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता भी मिली है।
अनुष्का शर्मा भी अब जीवनी पर आधारित फिल्म में काम करना चाहती है हालांकि उनके जेहन में इस समय कोई ऎसा शख्स नहीं है जिसकी जिंदगी पर बनने वाली फिल्म का हिस्सा वो होना चाहती हों लेकिन इतना जरूर है कि आने वाले समय में वो अपने करियर में एक बायोपिक जरूर करना चाहेंगी।
अनुष्का शर्मा ने कहा कि मैं बायोपिक जरूर करना चाहूंगी लेकिन अभी सोचा नहीं किसकी जिंदगी को परदे पर उतारना चाहती हूं। बायोपिक के जरिये आपको मौका मिलता है किसी इंसान की जिंदगी को जीने का, उसे करीब से जानने का। इसमें काफी मेहनत भी लगती है लेकिन आप अपनी जिंदगी में काफी कुछ सीखते भी हैं।