Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एक ऐसी जगह जहां काम नहीं करता कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस – Sabguru News
Home Azab Gazab एक ऐसी जगह जहां काम नहीं करता कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस

एक ऐसी जगह जहां काम नहीं करता कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस

0
एक ऐसी जगह जहां काम नहीं करता कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस
Any electronics device that does not work anywhere
Any electronics device that does not work anywhere
Any electronics device that does not work anywhere

आज के इस वैज्ञानिक युग में भी दुनिया में कई ऐसी जगह है जहाँ पर भूतों का साया मंडराता रहता है। ऐसी ही मेक्सिको में एक जगह है जहां आकर Electronic device काम करना बंद कर देते हैं। इस जगह का नाम है Zone Of Silence यहां किसी भी तरह की रेडिया फ्रीक्वेंसी काम नहीं करती हैं।

Zone Of Silence
इस जगह का नाम Zone of Silence 1966 तब रखा गया जब एक ऑइल कंपनी यहां तेल की खोज में आई थी। कंपनी के लोगों ने जब इस 50 किमी के क्षेत्र पर रिसर्च करना शुरू की तो  सारे डिवाइस ने काम करना बंद कर दिया और उन्हें एक भी रेडियो सिग्नल नहीं मिल रहा था।
काम नहीं करता कोई भी Electronic device :
इस जगह पर इलेक्ट्रॉनिक्स के फेल होने पर तब रिसर्च की गई जब यहां से गुजर रहा एक अमेरिका का टेस्ट रॉकेट धराशाई हो गया।
क्या है इसका कारण: 
यहां कई मेटेरोइड गिरे थे। पहला मेटेरोइड यहाँ 1938 में और दूसरा 1954 में इस जगह से टकराया था।