Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
फिल्म ‘अर्शीनगर’ है ‘रोमियो एंड जूलियट’ का रूपांतरण – Sabguru News
Home Entertainment फिल्म ‘अर्शीनगर’ है ‘रोमियो एंड जूलियट’ का रूपांतरण

फिल्म ‘अर्शीनगर’ है ‘रोमियो एंड जूलियट’ का रूपांतरण

0
फिल्म ‘अर्शीनगर’ है ‘रोमियो एंड जूलियट’ का रूपांतरण
Aparna Sen next film Arshinagar is a bengali adaptation of Romeo and Juliet
Aparna Sen next film Arshinagar is a bengali adaptation of Romeo and Juliet
Aparna Sen next film Arshinagar is a bengali adaptation of Romeo and Juliet

कोलकाता। प्रसिद्ध फिल्मकार अपर्णा सेन की आगामी फिल्म ‘अर्शीनगर’ शेक्सपियर के नाटक ‘रोमियो एंड जूलियट’ का रूपांतरण है। फिल्म वर्तमान परिवेश पर आधारित है और प्रेम एवं असहिष्णुता की भावनाएं प्रदर्शित करती है।

फिल्मकार ने कहा कि ‘अर्शीनगर’ शेक्सपियर के लोकप्रिय नाटक का रूपांतरण है जहां प्रेम एवं हिंसा का सहअस्तित्व है। फिल्म असहिष्णुता एवं तनाव के बावजूद मानव प्रेम की ताकत की बात करती है।

Aparna Sen next film Arshinagar is a bengali adaptation of Romeo and Juliet
Aparna Sen next film Arshinagar is a bengali adaptation of Romeo and Juliet

अपर्णा ने कहा कि उन्होंने जितना संभव हो उतना शेक्सपियर के नाटक से फिल्म को करीब राने की कोशिश की है लेकिन इसे वर्तमान परिवेश में रूपांतरित किया है।

फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेत्री वहीदा रहमान एक विशेष भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में देव, रितिका सेन, जिसु सेनगुप्ता और रूपा गांगुली मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी।