![रोडवेज की बसों में कचरा पात्र लगाने का ‘अपना अजमेर’ का सुझाव रोडवेज की बसों में कचरा पात्र लगाने का ‘अपना अजमेर’ का सुझाव](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/ap.jpg.jpg)
![apna ajmer organization suggests put dustbin into Roadways buses](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/10/ap.jpg.jpg)
अजमेर। अपना अजमेर पर्यावरण सुरक्षा पर कार्य करने वाली एक सामाजिक संस्था है जो दैनिक जीवन में पर्यावरण सुरक्षा के छोटे-छोटे कार्यो को कर लोगों में जागृति लाने का प्रयास कर रही है।
संस्था द्वारा इस कड़ी में राजस्थान रोडवेज के उच्च अधिकारियों से मिलकर व मुख्यमंत्री, मंत्रीयों व अधिकारियों को पत्र लिखकर राजस्थान रोडवेज स्वच्छता अभियान के तहत धू्म्रपान निषेध व बस स्टेण्ड की सफाई के लिए कचरा पात्र लगाकर काफी अच्छा कार्य करने पर धन्यवाद प्रेषित किया।
बस में बैठे यात्री सामग्री खाकर कचरे को या तो बस में ही फैंक देते हैं या खिड़की से बाहर रोड़ पर फैंकते हैं। उस कचरे से गन्दगी व कई बीमारियां फैलती है।
इसी संदर्भ में अधिकारीयों व कर्मचारियों से निवेदन किया गया कि यात्रियों के लिये बस में कचरे को न डालने व बस के बाहर न फैंकने के निर्देश लिखे जाए। जिसमें कण्डेक्टर द्वारा बस के प्रारम्भ होते वक्त सभी यात्रियों को इसकी सूचना दी जाए।
बस में कचरा पात्र लगाया जाए (जहां पूर्व में कण्डेक्टर सीट हुआ करती थी)। कचरा बस में करने व बाहर फैंकने को दण्डनीय अपराध घोषित किया जा सकता है। ऐसे कुछ सुझाव दिए गए है। जिसके प्रयोग में लाने से स्वच्छता व पर्यावरण को लाभ मिलेगा।
ज्ञात रहे कि पिछले 2 माह से शहर में अपना अजमेर का विचार वाहन मुक्त शनिवार पर कार्य करते हुए लोगों को पेट्रोल व डीजल के वाहन न चलाने पर प्रेरित कर रही है।