लंदन। रोजाना एक सेब खाने से आप भले ही चिकित्सकों से दूर रह सकते हैं, लेकिन इससे दांत के चिकित्सकों का धंधा बढ़ सकता है, यानी यह आपके दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है। हालिया सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। यह निष्कर्ष 458 दंत रोग विशेषज्ञों के सर्वेक्षण के दौरान सामने आया है।
रोजाना इमली खाने से होते हैं ये कमाल के फायदे
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पांच में से चार विशेषज्ञों ने कहा कि फल खाने से दांत खराब होते हैं, उनपर प्लेक का निर्माण होता है और दंतवल्क (एनामेल) क्षय होता है, जबकि तीसरे ने कहा कि चॉकलेट व बिस्कुट के साथ ही सेब खाने से भी दांत तथा मसूढ़ों को नुकसान पहुंचता है।
आईसक्रीम नहीं खाते तो खाना शुरू कर दें, जाने इसके फायदे
किंग्स डेंटल इंस्टीट्यूट के शोधकर्ता डेविड बर्टलेट के निष्कर्ष के मुताबिक, फल खाने से दांतों को उतना ही नुकसान पहुंचता है, जितना कॉर्बोनेट पेय पीने से। सर्वेक्षण के दौरान, आधे विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा कि फलों का रस पीने से मसूढ़ों को नुकसान पहुंचता है।
VIDEO: बन्दर ने बच्चे को किया परेशान और खूब मजे लिए
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE