Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एप्पल ने मुड़ने वाले आईफोन का पेंटेट दाखिल किया - Sabguru News
Home Business एप्पल ने मुड़ने वाले आईफोन का पेंटेट दाखिल किया

एप्पल ने मुड़ने वाले आईफोन का पेंटेट दाखिल किया

0
एप्पल ने मुड़ने वाले आईफोन का पेंटेट दाखिल किया
Apple files patent for foldable iPhone: Repor
Apple files patent for foldable iPhone: Repor
Apple files patent for foldable iPhone: Repor

सैन फ्रांसिस्को। एप्पल द्वारा एलजी के साथ मिलकर भविष्य के मुड़ने वाले फोन को बनाने की खबरें पहले भी आई थीं, लेकिन अब एप्पल ने एक मुड़ने वाले डिवाइस के लिए पेटेंट का आवेदन किया है, जिसे किसी किताब की तरह खोला और बंद किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस डिवाइस का नाम नहीं रखा गया है।

अमरीका के पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय द्वारा प्रकाशित पेटेंट आवेदन में बताया गया है कि इस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का एक हिस्सा लचीला हो सकता है, जो डिवाइस को मुड़ने में मदद करता है। इस डिवाइस में फ्लैक्सिबल डिस्प्ले हो सकता है। इसके फ्लैक्सिबल डिस्प्ले में एक मुड़ने वाला क्षेत्र होगा, जो डिवाइस को मुड़ने में मदद करेगा।

इससे पहले ऐसी चर्चा की थी कि कंपनी एलजी के साथ मिलकर भविष्य के आईफोन का निर्माण कर रही है। इससे पहले की रपटों में कहा गया था कि एप्पल ने सैमसंग (सैमसंग के ओएलईडी डिस्प्ले को उद्योग में सबसे बेहतर माना जाता है) के बजाए एलजी के साथ जाने का फैसला किया है।

मुड़नेवाले आईफोन के पैनल का उत्पादन साल 2020 से शुरू किया जा सकता है। इस दौरान, एलजी ने कथित रूप से अपना खुद का मुड़ने वाला ओएलईडी पैनल प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है तथा इसके स्थायित्व को बढ़ाने और लागत को घटाने पर काम कर रही है।