Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एपल स्मार्टफोन 6एस और 6एस प्लस की बिक्री शुरू - Sabguru News
Home Business एपल स्मार्टफोन 6एस और 6एस प्लस की बिक्री शुरू

एपल स्मार्टफोन 6एस और 6एस प्लस की बिक्री शुरू

0
एपल स्मार्टफोन 6एस और 6एस प्लस की बिक्री शुरू
Apple iphone 6S and 6S Plus hits stores with record sales expected on first weekend
Apple iphone 6S and 6S Plus hits stores with record sales expected on first weekend
Apple iphone 6S and 6S Plus hits stores with record sales expected on first weekend

सैन फ्रांसिस्को। हाईएंड स्मार्टफोन बनाने वाली अमरीकी कंपनी एपल के बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन 6एस और 6एस प्लस की वैश्विक बाजार में बिक्री शुरू हो गई है।

पिछले साल स्मार्टफोन के क्रेजी लोगों के बीच धूम मचाने वाले एपल6 और 6प्लस के उन्नत संस्करण 6एस और 6एस प्लस की सप्ताह भर में रिकॉर्ड बिक्री होने की उम्मीद की जा रही है।

सिडनी, न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को के स्टोरों में 3डी टच स्क्रीन वाले इन स्मार्टफोनों को खरीदने के लिए लोगों का तांता लगा है। कैलिफोर्निया की सॉफ्टवेयर डेवलपर लीह बेंटली ने कहा कि मै यह देखने को काफी उत्सुक हूं कि एस6 और एस6 प्लस को किस तरह से डेवलप किया गया है।

एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक जॉर्जटाउन और वॉभशगटन के स्टोरों पर अचानक पहुंचे, जहां उनको देखकर ग्राहकों और कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा गया। कंपनी की मानें तो आईफोन6 और 6प्लस का थ्रीडी टच फीचर के साथ उन्नत संस्करण आईफोन6 एस और 6एस प्लस एस पेश किया।

हाई डेफिनेशन (1080 पिक्सल) से चार गुना अधिक रेजोल्युशन वाले 4के स्मार्टफोन का रियर कैमरा पहले के आठ मेगापिक्सल (एमपी) से बढ़ाकर 12 एमपी किया गया है। साथ ही इसमें पांच एमपी का फ्रंट कैमरा है।

अमेरिकी बाजार में 6एस की कीमत 649 डॉलर (करीब 43150 रुपये) और 6एस प्लस की 749 अमेरिकी डॉलर (49800 रुपए) है। भारतीय बाजार में इन स्मार्टफोन के अक्टूबर में पेश होने की उम्मीद है।