सैन फ्रांसिस्को। एप्पल का 1,000 डॉलर कीमत वाला नया आईफोन इसी साल लांच होनेवाला है। उम्मीद है कि इस लांचिंग के बाद एप्पल का बाजार पूंजीकरण बढ़कर लगभग 900 अरब डॉलर हो जाएगा। इसके साथ ही एप्पल इतने विशाल मूल्य वाली दुनिया की पहली कंपनी बन जाएगी।
मार्केटवॉच डॉट कॉम की शनिवार की रपट में कहा गया है कि एप्पल 1,000 डॉलर कीमत वाले आईफोन को सितंबर में लाच करेगी। कंपनी का यह अब तक का सबसे महंगा फोन होगा, जिससे औसत बिक्री मूल्य में वृद्धि होगी और कंपनी की कमाई बढ़ेगी। इससे एप्पल के शेयरों के दाम भी चढ़ेंगे और उसका बाजार पूंजीकरण बढ़कर 900 अरब डॉलर के आसपास पहुंच सकता है।
इस महीने की शुरुआत में एप्पल का बाजार पूंजीकरण थोड़ी देर के लिए 800 अरब डॉलर तक पहुंच गया और उस दौरान उसके शेयर आठ मई को 2.7 फीसदी चढ़कर 153.01 डॉलर प्रति शेयर के भाव तक बिके थे। बाद में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 797.8 अरब डॉलर पर आ गया।
गूगल की मातृ कंपनी अल्फाबेट दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है, जिसका बाजार पूंजीकरण 653 अरब डॉलर है। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट है, जिसका बाजार पूंजीकरण 532 अरब डॉलर है।