भोपाल। भारत सरकार के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है।
भारत सरकार के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों द्वारा आवेदन प्रपत्र में भरकर संस्था प्रमुख के माध्यम से जिला कार्यालय पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग, भोपाल को प्रेषित किये जाने हैं ।
कक्षा 09 से 10वीं के विद्यार्थियों द्वारा अपने आवेदन ऑनलाइन भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा नव निर्मित राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर भरे जाने हैं, साथ ही वांछित दस्तावेज स्केन कर अपलोड किये जाने हैं। कक्षा 9वीं एवं 10वीं स्तर की संस्थाओं के लिए प्रत्येक संस्था को लॉगिन आई.डी.एवं पासवर्ड जारी किया गया है।
समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 का प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया संस्था का मान्यता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय सहायक संचालक मछली घर के ऊपर, पुरानी विद्यानसभा के पास, भोपाल में प्रस्तुत कर लॉगिन आई.डी./पासवर्ड अनिवार्य रूप से 10 जुलाई तक प्राप्त करें ताकि विद्यार्थियों द्वारा समयावधि में ऑनलाइन आवेदन किया जा सके।